![दिल्ली में 'कार-फ्री डे', साइकिल पर निकले केजरीवाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9bd56b132ee13751b3ed810c200131bf.jpg)
दिल्ली में 'कार-फ्री डे', साइकिल पर निकले केजरीवाल
लोगों को सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से आज दिल्ली में 'कार-फ्री डे' मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले से भगवान दास मार्ग के बीच आयोजित साइकिल रैली का नेतृत्व किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, दिल्ली के कई मंत्री और नौकरशाहों ने भी इस रैली में भाग लिया।