![मधुमेह, अस्थमा और बीपी के मरीज भी कर सकते हैं नेत्रदान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8ec1db54f8b7076fb9f636815328ec40.jpg)
मधुमेह, अस्थमा और बीपी के मरीज भी कर सकते हैं नेत्रदान
देश में इस समय लाखों लोग नेत्रदान के जरिए आंखों की रोशनी पाने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कई प्रकार की भ्रांतियों के चलते आज भी लोग उतनी संख्या में नेत्रदान के लिए आगे नहीं आ रहे हैं जितनी जरूरत है। सच्चाई यह है कि मधुमेह, अस्थमा और ब्लड प्रेशर के मरीज भी आसानी से नेत्रदान कर सकते हैं।