प्रोफेसर रघुवंश की पुस्तक हम भीड़ के लोकार्पण में दिल्ली आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने सियासी बोलों की कोई कमी नहीं रखी। समाजवादी रघुवंश के बहाने उन्होंने अपने आपातकाल के किस्से सुनाए और भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा पर भी कटाक्ष किया। नीतीश ने कहा, ‘यह देख कर अच्छा लग रहा है कि जो लोग तिरंगा को मानते भी नहीं थे वे ही लोग अब तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।’
भारत के अग्रणी बुद्धिजीवियों में से एक रोमिला थापर ने कहा है कि धार्मिक राष्ट्रवाद अपने समुदाय की महानता रेखांकित करने के लिए इतिहासकारों के इतिहास पर पूर्वग्रह का आरोप मढ़ता है और अपना इतिहास खुद ही गढ़ लेता है।