![शानदार जीत के करीब सू ची, सेना से किया बातचीत का आह्वान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cd15fd4b26f1ce258058b0ea794caf11.jpg)
शानदार जीत के करीब सू ची, सेना से किया बातचीत का आह्वान
म्यांमार के चुनाव में अपनी लोकतंत्र समर्थक पार्टी के ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ने के साथ आंग सान सू ची ने राष्ट्रपति और वहां की शक्तिशाली सेना के साथ राष्ट्रीय सुलह की बातचीत का आह्वान किया।