बिलकुल तकनीकी लगने वाले शब्द नेट न्यूट्रेलिटी (नेट तटस्थता) का वास्ता आज हर भारतीय से पड़ गया है। टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने 27 मार्च 2015 को एक परामर्श पत्र जारी कर जनता से 20 सवालों पर राय मांगी थी।
आम आदमी पार्टी (आप) के भीतरी कलह अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। आज कार्यकारणी की बैठक से निकलने वाले फैसलों पर आगे की आप का रास्ता तय होगा। फिलहाल, पार्टी पर अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी समूह की पकड़ मजबूत बनी हुई है।