 
 
                                    पेेट्रोल पंपों ने कार्ड के जरिए भुगतान नहीं लेने के फैसले को टाला
										    पेेट्रोल  पंप के मालिकों ने आज रात क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ईंधनों की बिक्री के लिए भुगतान को स्वीकार नहीं करने के अपने फैसले को 13 जनवरी तक टाल दिया। यह कदम उन्होंने बैंकों के ट्राजैक्शन :एमडीआर: शुल्क लगाने के कदम को टालने के बाद उठाया।
										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    