![हरियाणा: विधेयक पारित, जाटों समेत पांच अन्य जातियों को आरक्षण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/369f646e5664205fdb18b96ab2fa9ad1.jpg)
हरियाणा: विधेयक पारित, जाटों समेत पांच अन्य जातियों को आरक्षण
हरियाणा विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से जाटों और पांच अन्य समुदायों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण प्रदान करने से संबंधित विधेयक को पारित कर दिया। यह विधेयक जाट समुदाय द्वारा दी गई 3 अप्रैल की समय-सीमा से पहले पारित किया गया है। समुदाय ने पिछले महीने हिंसक आंदोलन छेड़ दिया था।