![भोज में मोदी ने लिया उत्तर प्रदेश का सियासी जायजा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bdd14245b272d0b1bb1096839413a1f8.jpg)
भोज में मोदी ने लिया उत्तर प्रदेश का सियासी जायजा
उत्तर प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव साल 2017 में है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी से प्रदेश का सियासी जायजा लेना शुरु कर दिया है ताकि जो संगठन में कमियां है उसे दूर किया जा सके।