![हनी ट्रैप से पाक जासूस आया लपेटे में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9dac3bf03c680ddfdfa96cb3a21fc461.jpg)
हनी ट्रैप से पाक जासूस आया लपेटे में
मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूसी नेटवर्क को तोड़ने में आर्मी के इंटेलीजेंस ने अहम भूमिका निभाई थी। आर्मी अफसर की निगरानी में ही एटीएस ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। आर्मी इंटेलीजेंस और चार इमली स्थित सेंट्रल इंटेलीजेंस पिछले दो महीनों से लगातार एक दूसरे के संपर्क में थीं।