![शिवसेना ने मनसे का मखौल उड़ाया, कहा विलय कर लो और बिना शर्त समर्थन दो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/68bf2d2f85adf87202278c89a2c47324.jpg)
शिवसेना ने मनसे का मखौल उड़ाया, कहा विलय कर लो और बिना शर्त समर्थन दो
बीएमसी चुनाव के लिए गठबंधन के महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद जले पर नमक छिड़कते हुए शिवसेना ने राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से कहा कि वह मराठी मानूस की भलाई के लिए बिना शर्त समर्थन दे और चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे।