![वेतन न मिलने पर तोड़-फोड़, तीन श्रमिकों पर मुकदमा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f5f23a0109e2835c3945e4c43f58c1bd.jpg)
वेतन न मिलने पर तोड़-फोड़, तीन श्रमिकों पर मुकदमा
नोटबंदी के कारण श्रमिकों को समय पर वेतन नहीं मिल पाने के कारण ठाणे के वागले इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित एक कारखाने में कथित तौर पर विरोध करने और तोड़-फोड़ करने पर तीन श्रमिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।