रेप केस में गुरमीत राम रहीम के दोषी करार दिए जाने के बाद गिरफ्तारी के समय राम रहीम के छह सुरक्षा गार्ड और दो समर्थक आईजी से उलझ पड़े। इसके बाद शनिवार को डेरा समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया।
बिहार के सिरारी रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मरने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
मालगाड़ी के तीन डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण आज हार्बर मार्ग पर कुर्ला और सीएसटी के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित हो गई जिस वजह से सुबह के व्यस्त समय के दौरान कार्यालय जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा।