अनचाही मिसाल: कैरियर की आखिरी सीरीज और मिस्बाह का 99 पर रुके रहना
वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन बारबाडोस में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाक कप्तान मिस्बाह उल हक ने 99 रन पर आउट होकर एक मनचाहा रिकार्ड अपने नाम और करा लिया है। मिस्बाह टेस्ट इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज हो गए जो तीन बार 99 पर पहुंच कर शतक से चूक गए हैं। दो बार वह आउट हो गए जबकि एक बार वह इस नंबर पर नाबाद ही रहे और उनकी पूरी टीम आउट हो गई।