![रामलीला मैदान में स्वराज इंडिया की जवाब दो, हिसाब दो रैली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/03894b4f1437151e58941a264311c1f2.jpg)
रामलीला मैदान में स्वराज इंडिया की जवाब दो, हिसाब दो रैली
उपराज्यपाल प्रशासन, दिल्ली सरकार की आप सरकार और भाजपा नीत एमसीडी के कामकाज पर सवालिया निशान लगाते हुए स्वराज इंडिया पार्टी ने कहा है कि रविवार को रामलीला मैदान में दिल्ली की जनता के सानिध्य में इन तीनों सरकारों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी।