![एनजीटी ने कार डीलरों की अपील पर सरकार से मांगा जवाब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/429b1814e7f72c17af3b18b05273f1dd.jpg)
एनजीटी ने कार डीलरों की अपील पर सरकार से मांगा जवाब
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने कार डीलरों की याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार से डीजल कारों की सीमित और सड़क से हटाने तथा निजी कार का इस्तेमाल न करने वालों को प्रोत्साहन देने की घोषणा के संबंध में बुधवार तक अपना रख साफ करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि कार डीलरों ने एनजीटी के सख्त आदेश में संशोधन की मांग की है।