इंडोनेशिया मुस्लिम देश फिर भी रामलीला राष्ट्रीय त्योहार : आदित्यनाथ
एक राम के रायसीना हिल पर पहुंच जाने के बाद अयोध्या वाले राम की कुछ-कुछ सुध अब भाजपा को आने लगी है। अयोध्या में परमहंस रामचन्द्र दास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों से तो यही लग रहा है।