जयललिता के निधन पर दुख और सदमे से 77 लोगों की मौत : अन्नाद्रमुक
तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक ने आज कहा कि जयललिता की बीमारी और उसके बाद निधन के दुख और सदमे से अभी तक 77 लोगों की जान गयी है। पार्टी ने प्रत्येक पीडि़त परिवार को तीन-तीन लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा आज की।