![कार रेसर अश्विन सुंदर की कार दुर्घटना में मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/608b2dadf3614deff70a8430669618b4.jpg)
कार रेसर अश्विन सुंदर की कार दुर्घटना में मौत
पूर्व राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की आज चेन्नई के एमआरसी नगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस कार में ये दोनों जा रहे थे उसमें सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई और सुंदर और उनकी पत्नी की कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई।