![तालिबान और अन्य चरमपंथी समूहों के विरोधी हैं आम पाकिस्तानी: पीउ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/269296d7072463059ee720f6fd0161d6.jpg)
तालिबान और अन्य चरमपंथी समूहों के विरोधी हैं आम पाकिस्तानी: पीउ
एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के सर्वेक्षण के अनुसार पाकिस्तान की आम जनता तालिबान और दूसरे अन्य आतंकवादी संगठनों के बड़े विरोधी हैं। सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि वहां की आम अवाम चरमपंथ से सरकार के संघर्ष की हिमायत करती है।