तुषार कपूर फिल्मों में भले ही कुछ खास न कर पाएं हों लेकिन सामाजिक तौर पर उन्होंने एक ऐतिहासिक काम किया है। तुषार ने सेरोगेसी (किराए की कोख) और इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आइवीएफ) तकनीक का सहारा लेकर एक बच्चे के पिता बन गए हैं।
राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक अक्षरा थियेटर से संकट के बादल छंट गए हैं और फिलहाल यह थियेटर बंद नहीं होगा। इस थियेटर के बकाया बिजली बिल को चुकाने के लिए एक दान अभियान के जरिये आवश्यक धन जुटा लिया गया है और जरूरी कार्रवाई के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों से संपर्क किया गया है।