संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 10 देशों ने रूस और पश्चिमी देशों के बीच संघर्ष को टालने की कोशिश करते हुए एक समझौता प्रस्ताव वितरित किया। यह प्रस्ताव सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग करने को लेकर दिया गया।
सतत् विकास लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से गरीबी खत्म करने, असमानता के खिलाफ लड़ाई वाले और 2030 तक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपना नेतृत्व प्रदान करने वाले एवं इसके लिए योगदान करने वाले युवा नेताओं को सम्मानित करने की अपनी पहल के तहत संयुक्त राष्ट्र ने अपने यूएन यंग लीडर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के शुरूआती वर्ग के लिए 17 लोगों का चयन किया है, जिसमें दो भारतीय और एक भारतीय अमेरिकी शामिल हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध में मारे गए मुस्लिम अमेरिकी सैनिक के पिता को फटकारते हुए कहा कि उन्होंने हजारों रोजगारों का सृजन किया है और सवाल उठाया कि क्या सैनिक की मां को कभी बोलने की भी इजाजत दी जाती है। सैनिक के पिता ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्होंने देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिया है।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने नए राष्ट्रीय सर्वेक्षण में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर मामूली अंतर से बढ़त बना ली है। क्लीवलैंड में पिछले सप्ताह संपन्न हुए रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के बाद यह पहला सर्वेक्षण है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार की घोषणा से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष डेबी वासेरमैन शुल्त्ज ने इस्तीफा दे दिया। हिलेरी क्लिंटन को पार्टी उम्मीदवार घोषित करने के लिए आयोजित कनवेंशन से ठीक पहले शुल्त्ज के इस्तीफे से पार्टी सकते में है।
कई महीनों की विवादास्पद मुहिम के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी जीत ली है और अब उनके सामने उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की चुनौती होगी। हालांकि ट्रंप की मुहिम ने पार्टी के भीतर के मतभेदों को उजागर कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ट्रंप का नामांकन रोकने के लिए पार्टी नियमों को बदलवा पाने में असफल रहे विरोधी डेलीगेट्स ने पार्टी के कन्वेंशन में जमकर हंगामा किया। नारेबाजी और गतिरोध की वजह से रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के प्रारंभिक सत्र में असहमति और बगावत खुलकर सामने आ गई।
कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्रसंघ (यूएन) और अमेरिकी संसद में पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की गई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान ने भारत को घेरने की कोशिश की थी। यूएन में पाकिस्तान द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है। अमेरिकी संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सांसदों ने कहा कि आतंकवादी की मौत की पाकिस्तान द्वारा निंदा किया जाना आतंकवादी संगठनों को उसके समर्थन का निर्विवाद प्रमाण है। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रमुख राहिल शरीफ सक्रिय हुए हैं। उन्होंने इस्लामाबाद में एक अत्यावश्यक बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय फौज की कार्रवाई की निंदा की है।
अफगानिस्तान ने सीधा हमला करते हुए पाकिस्तान के सरकारी ढांचे के अंदर मौजूद तत्वों पर क्षेत्र में सक्रिय ज्यादातर आतंकी समूहों को सहयोग देने का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए परमाणु सौदों की या एफ 16 लड़ाकू विमानों की नहीं बल्कि राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत है।