![अब पाक के रक्षा मंत्री बौखलाए, हाफिज को बताया बेहद खतरनाक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1cafe9b6fdc8982adca980caf0b95103.jpg)
अब पाक के रक्षा मंत्री बौखलाए, हाफिज को बताया बेहद खतरनाक
पाकिस्तान का कहना है कि आतंकवाद-विरोधी कानून के तहत सूचीबद्ध किया गया जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद देश के लिए एक गंभीर खतरा साबित हो सकता है। इसलिए देश के वृहद हित को ध्यान में रखते हुए उसे नजरबंद किया गया।