![कन्हैया पर बोले खेर, ओलंपिक पदक विजेता जैसा स्वागत क्यों](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6bbb5d4b27e331424e13afce53a5b512.jpg)
कन्हैया पर बोले खेर, ओलंपिक पदक विजेता जैसा स्वागत क्यों
राजद्रोह मामले को लेकर जेएनयू छात्रों की आलोचना कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने आज सवाल किया कि देश के बारे में गलत बोलने वाले व्यक्ति का इस तरह से स्वागत कैसे किया जा सकता है जैसे वह ओलंपिक पदक विजेता हो।