 
 
                                    आईपीएलः पहला सुपर ओवर, राजस्थान की पहली हार
										    आईपीएल के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में अजेय राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट खोकर 191 रन बनाए तो किसी ने किंग्स इलेवन पंजाब की जीत की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन पंजाब ने ठीक उतने ही रन बनाकर राजस्थान को न सिर्फ सुपर ओवर खेलने पर मजबूर किया बल्कि इसमें नौ रन की जीत भी दर्ज की।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
			 
                     
                    