![पता चल गया अच्छे-बुरे स्वभाव का राज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c217c01362d6553bf0873d785b0f40ee.jpg)
पता चल गया अच्छे-बुरे स्वभाव का राज
किसी व्यक्ति का व्यवहार अच्छा है या बुरा इसे पता लगाने के लिए एक नया गणितिय फार्मूला खोज निकाला गया है। अब जल्द ही पता चल जाएगा कि कुछ लोगों का स्वभाव अनुवांशिक रूप से बहुत अच्छा और बहुत बुरा क्यों होता है।