अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाया
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को हैकिंग के माध्यम से प्रभावित करने के मामले में जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी राष्टपति बराक ओबामा ने रूसी अधिकारियों और खुफिया सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिए। दूसरी ओर, रूस ने अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ पर्याप्त प्रतिशोध का संकल्प जताते हुए आरोप लगाया कि वाशिंगटन उस पर अमेरिकी चुनाव में निराधार संलिप्तता के आरोप लगाकर संबंधों को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है।