![गुजरात में पाक से घुसे लश्कर के दस आतंकी, हाई अलर्ट जारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c06b98b183eefeb157c7401e6eb2a76c.jpg)
गुजरात में पाक से घुसे लश्कर के दस आतंकी, हाई अलर्ट जारी
पाकिस्तान की ओर से कुछ आतंकियों के घुसपैठ की सूचना पर गुजरात में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य की सभी महत्वपूर्ण और खास जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आशंका है कि सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर कुछ गड़बड़ करने के उद्देश्य से यह आतंकी भारत में दाखिल हुए हैं।