![यूपी में महागठबंधन! उपचुनाव में रालोद काे जदयू का समर्थन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/84ba454a5e49834db5b36e6e68c63a91.jpg)
यूपी में महागठबंधन! उपचुनाव में रालोद काे जदयू का समर्थन
जनता दल (यूनाइटेड) ने आज एेलान किया कि वह उत्तर प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उम्मीदवारों का समर्थन करेगा। बिहार में महागठबंधन की सफलता के बाद अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जदयू अजित सिंह की पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस और अन्य दलों से गठजोड़ की संभावना भी तलाश रही है।