![क्रिकेट छोड़ने से पहले कारोबार की पिच पर जम चुके हैं जहीर खान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2d0e452f00f4395232833cf538fa8bec.jpg)
क्रिकेट छोड़ने से पहले कारोबार की पिच पर जम चुके हैं जहीर खान
जिन चोटों की वजह से जहीर खान अक्सर भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे, उन्हीं के चलते करीब 10 साल पहले ही उन्होंने कारोबार में हाथ आजमाने शुरू कर दिए थे। पिछले कुछ वर्षों में रेस्तरां से लेकर फिटनेस जैसे क्षेत्रों में जहीर का बिजनेस काफी जम चुका है।