![गृह मंत्रालय ने ई-कामर्स कंपनियों से साइबर सुरक्षा मजबूत करने को कहा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6f04fb613138106bca4f219aed4fa91a.jpg)
गृह मंत्रालय ने ई-कामर्स कंपनियों से साइबर सुरक्षा मजबूत करने को कहा
भाषा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डिजिटल भुगतान व ई-कामर्स कंपनियों से कहा है कि वे अपनी साइबर सुरक्षा प्रणालियों को मजबूत बनाएं ताकि आभासी दुनिया से किसी तरह के हमले को टाला जा सके।