शाहनवाज की हत्या रोड-रेज या फिर कुछ और
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बाइक सवार शाहनवाज की पीट-पीट कर हत्या रोड-रेज का मामला है या फिर कुछ और? क्योंकि जिन लोगों ने शाहनवाज को पीटा है वह इस इलाके के घोषित बदमाश हैं और इनका संबंध इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक के साथ बताया जा रहा है।