राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से संबंधों के चलते बुरी तरह घिरती जा रही है। इस मामले में पार्टी नेता भी साथ देने से कतरा रहे हैं।
भाजपा के शीर्ष नेताओं वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज से जुड़ा ललितगेट विवाद गहराता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम भी कूद गए हैं। चिदंबरम ने ललित मोदी मामले में संप्रग सरकार के दौरान ब्रिटेन के अधिकारियों को लिखे गए सभी पत्रों को सार्वजनिक करने की मांग की जिसमें बारे में उनका कहना है कि इससे कांग्रेस और उनके खिलाफ सभी आरोपों का जवाब मिल जाएगा।
ललित मोदी गेट में एक प्रेस कान्फ्रेंस और एक इंटरव्यू के कूट संकेत भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी, क्रिकेट की खेमेबंदी और उससे धन के रिश्तों की एक पूरी कहानी ‘कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना’ की तर्ज पर अपने में समोये हुए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली भले ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को डंसने वाले और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद इंगित आस्तीन का सांप, जैसा कि बाद में भाजपाई शत्रुघ्न सिन्हा और आम आदमी पार्टी वालों ने भी सोशल मीडिया पर इशारा किया, हों या नहीं, उन्होंने स्वराज के नेक इरादे का तो बचाव किया, उनके कृत्य के औचित्य या नैतिकता का नहीं। और ललित मोदी, जो क्रिकेट दुकानदारी में उनके प्रतिद्वंद्वी खेमे के हैं, के बचाव से तो उन्होंने बिल्कुल ही परहेज किया।
ललित मोदी की पत्नी सर्जरी के कारण उन्हें मानवीय आधार पर मदद करने के केंद्र के दावे पर आज कांग्रेस ने सवालिया निशान लगा दिया है। कांगेस नेता आनंद शर्मा का कहना है कि ललित मोदी को भगोडा है और उनकी ऐसी कोई सर्जरी नहीं थी कि आपात स्थिति में यात्रा दस्तावेज तैयार गए।
आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी की मदद किए जाने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर सरकार किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने जा रही है। इसका कारण साफ है कि सुषमा के मामले में न केवल भाजपा बल्कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल भी समर्थन कर रहे हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माना कि ललित मोदी के खिलाफ चल रहे १६ मामलों में से १५ की जानकारी उनके पास है और एक मामले की जांच की जा रही है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान जेटली ने कहा कि ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया है इसको लेकर भ्रम है।
शुरू में जो मामला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के परिवार और ललित मोदी के आपसी संबंधों की कहानी लग रहा था, उसमें बीजेपी की आन्तरिक राजनीति का कोण तब जुड़ गया जब बीजेपी के सांसद और क्रिकेट की राजनीति के माहिर कीर्ति आज़ाद ने 'आस्तीन के सांप' की बात कर दी। लोग सांप तलाशने लगे क्योंकि आस्तीन के बारे में सब को पता था।
आईपीएल घोटाले में फंसे ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज दिलवाने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुरी तरह विवादों से घिर चुकी हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान उन्हें 16 बार ट्वीट कर अपनी सफाई देनी पड़ी। इस बीच, भाजपा के कुछ नेताओं ने इस प्रकरण को अंदरुनी साजिश करार दिया है।