![चार से पांच माह में लागू हो जाएंगी लोढ़ा समिति की सिफारिशें: विनोद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/89488c3335d7e45c871bf54d30cdc9f2.jpg)
चार से पांच माह में लागू हो जाएंगी लोढ़ा समिति की सिफारिशें: विनोद
बीसीसीआई के संचालन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया अगले चार से पांच महीने में पूरी होगी।