89 साल के सीएम परकाश सिंह बादल ने पहली बार उग्र बयान दिया है। कहा- "एह आम वाले लीडर वेख लो...कई अपणे स्पोटरां नूं कैहंदे अकालियां ते रोड़े मारो, पत्थर मारो, छित्तर मारो। जे असीं कुझ करिए तां गदर हो जाऊ...। बादल सुल्तानपुर लोधी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा-"केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
आखिरकार पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का सपना पूरा हुआ। आज से वर्षों पहले प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए चंद्रशेखर ने दिल्ली के वसंत कुंज में लोहिया भवन के लिए जमीन दी थी। इतने सालों बाद अब कहीं जाकर लोहिया भवन बनकर तैयार हुआ है। भवन का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने किया।