![विभाजन के बाद वतनपरस्त मुसलमानों ने ज्यादा मानसिक प्रताड़ना झेली - नासिरा शर्मा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bac44d099c7d2f97622593ee42fa1151.jpg)
विभाजन के बाद वतनपरस्त मुसलमानों ने ज्यादा मानसिक प्रताड़ना झेली - नासिरा शर्मा
साहित्योत्सव के चौथेदिन ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम में साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता हिंदी लेखिका नासिरा शर्मा ने कहा, विभाजन की हिंसा से जहां लोग सीधे प्रभावित हुए, वहीं वतनपरस्त मुसलमानों को मानसिक प्रताड़ना ज्यादा झेलनी पड़ी। वे अशोक तिवारी के सवालों के जवाब दे रही थीं।