![ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली पूजा ठाकुर वायुसेना के खिलाफ पहुंची कोर्ट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9982481def6dd5efd5ead2aae5214be0.jpg)
ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली पूजा ठाकुर वायुसेना के खिलाफ पहुंची कोर्ट
पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने स्थायी कमीशन नहीं दिए जाने पर भारतीय वायुसेना के खिलाफ सशस्त्र बल न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया है।