![फ्लाइट लेफ्टिनेंट के माता-पिता का आरोप, वायुसेना ने अब तक नहीं दी सटीक सूचना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7029d2fc3388128a17585540a93112ba.jpg)
फ्लाइट लेफ्टिनेंट के माता-पिता का आरोप, वायुसेना ने अब तक नहीं दी सटीक सूचना
वायुसेना की ओर से लापरवाही और संचार के अभाव का आरोप लगाते हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट कुणाल बारपत्ते के माता-पिता ने आज कहा कि वायुसेना ने तलाश अभियानों के बारे में सटीक स्थिति की सूचना नहीं दी है।