शिवसैनिकों ने सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोती
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक के विमोचन समारोह को लेकर काफी हंगामा किया। कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था आॅब्जर्वर एंड रिसर्च फाउंडेशन के सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोत दी। इससे पहले मशहूर गजल गायक गुलाम अली का कंसर्ट भी शिवसेना के विरोध के चलते रद्द करना पड़ा था।