उत्तर-पूर्व की कला को प्रोन्नत करना हमारा मुख्य दायित्व है। यह उद्गार राष्ट्रीय आदिवासी और उत्तर-पूर्व कला सम्मिलन का मुख्यअतिथि के रूप शुभारम्भ करते हुए संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने व्यक्त किए। ललित कला अकादेमी द्वारा रवीन्द्र भवन परिसर के मेघदूत मुक्ताकाशी थिएटर में आयोजित सम्मिलन में उन्होंने कहा कि पूरा संसार भारत की विविधता को देखकर आश्चर्य करता है।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जोर देकर कहा है कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) केवल मुस्लिमों से जुड़ा मुद्दा नहीं है बल्कि पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों के लोग भी इसका विरोध करेंगे। उन्होंने भाजपा पर देश के बहुतलतावाद और विविधता के तानेबाने को खत्म करने का आरोप लगाया।