बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद अब विवेक ओबेरॉय ने भी शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने के की दिशा में कदम बढ़ाया है। विवेक ने सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को महाराष्ट्र के ठाणे में 25 फ्लैट्स देने की घोषणा की है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट किया है कि सरकार की कृषि आय पर कर लगाने की योजना नहीं है और न ही उसका अमीर किसानों पर किसी तरह का कर लगाने का इरादा है। वित्त मंत्री ने कहा कि विरले ही किसान धनी हैं। जेटली ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि कृषि क्षेत्र मुश्किल में है और कृषि आय पर कर लगाने का सवाल ही नहीं पैदा होता।