![शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6818b26670d45931d3037aa18497b5db.jpg)
शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे
दलाल पथ स्थित बंबई शेयर बाजार में आज उस समय हाहाकार मच गया जब भारी गिरावट दर्ज करते हुए सेंसेक्स 807.07 अंक टूटकर 23,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। सेंसेक्स का यह पिछले 21 महीने का निचला स्तर होने के साथ ही छह महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। आज की गिरावट से निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए।