![संयुक्त राष्ट की ओपन सोर्स टूल प्रतिस्पर्धा में भारतीय ने जीता शीर्ष पुरस्कार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f295b669307ecbc4015ac41fa238660b.jpg)
संयुक्त राष्ट की ओपन सोर्स टूल प्रतिस्पर्धा में भारतीय ने जीता शीर्ष पुरस्कार
एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने संयुक्त राष्ट्र की ओपन सोर्स टूल की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में शीर्ष पुरस्कार जीता है। इस टूल की मदद से उपयोगकर्ता (यूजर्स) संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्तावों को प्रभावी तरीके से देखने और सदस्य देशों की मतदान प्रक्रिया के बारे में गहरी समझ हासिल करने में सक्षम होंगे।