इसरो ने देश के सबसे भारी और ताकतवर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल जीएसएलवी मार्क-तीन को लांच कर एक और उपलब्धि हासिल की है। सैटेलाइट को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से शाम 5.28 बजे सफलता पूर्वक लांच कर दिया गया है!
सफलता की एक नई गाथा लिखते हुए भारत ने आज परमाणु क्षमता से युक्त अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया। 5,000 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित लक्ष्य को भेदने सें सक्षम इस मिसाइल का ओडि़शा तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण किया गया, जिसकी पहुंच पूरे चीन तक होगी।