गोवा में नारियल के पेड़ गिराने संबंधी विवाद गहराया
गोवा में नारियल पेड़ के वर्गीकरण के विवाद में फैशन डिजाइनर वेंडेल रोडिक्स के नेतृत्व में पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से अनुरोध किया है कि वह नारियल को पेड़ के बजाय ताड़ के रूप में वर्गीकृत करने वाले विवादास्पद विधेयक को मंजूरी न दें।