![तमिलनाडु में पलानीस्वामी आज लेंगे शपथ, 15 दिन में साबित करेंगे बहुमत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7f0a0217f1cac72685aa725ca1caa392.jpg)
तमिलनाडु में पलानीस्वामी आज लेंगे शपथ, 15 दिन में साबित करेंगे बहुमत
तमिलनाडु में राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने पलानीस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। आज शाम 4.30 बजे पलानीस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। आज ही पलानीस्वामी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।