व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरीकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान 2 बार नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने पीएम मोदी को शर्मिंदा होने से बचाया की। दरअसल ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान 2 बार पीएम मोदी के पेपर उड़ गए जिसके बाद वहां मौजूद अजीत डोभाल ने बिना देरी किये पेपर समेट कर पीएम को दिए।
सरकार के 3 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने मंत्रालय के कामकाज के बारे में जानकारी दी। सुषमा ने कहा कि हमने पिछले 3 साल के दौरान विदेशों में फंसे 80 हजार भारतीयों को बचाया। साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि इस सरकार के समय में विश्व में हमारा प्रभुत्व बढ़ा है। प्रधानमंत्री की इमेज ग्लोबल लेवल पर मजबूत हुई है।
भारतीय नौसेना ने आज बांग्लादेश में आए चक्रवाती तूफान 'मोरा' की चपेट में आए 27 लोगों को बचाया। ‘मोरा’ के कारण बांग्लादेश में बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है और करीब लाखों लोग बेघर हुए हैं।
भारतीय नागरिक कुलभूषण सुधीर जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर कुलभूषण जाधव को फांसी होती है, तो हम उसे सोचा समझा मर्डर कहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जाधव को बचाया नहीं गया, तो यह सरकार की कमजोरी होगी।