 
 
                                    शशिकला संभालेंगी एआईएडीएमके की कमान
										    हमेशा जयललिता के पीछे दिखाई देने वाली शशिकला नटराजन अब ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कळगम की महासचिव होंगी। उन्हें सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था। अंततः अटकल खत्म करते हुए पार्टी प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि कर दी कि वही महासचिव होंगी। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
			 
                     
                    