![WATCH: शशि थरूर ने औपनिवेशिक ब्रिटिश साम्राज्य की उड़ाई धज्जियां, लोगों ने सराहा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9bfc007fd1cc0f2c224865fca307b377.jpg)
WATCH: शशि थरूर ने औपनिवेशिक ब्रिटिश साम्राज्य की उड़ाई धज्जियां, लोगों ने सराहा
यह वीडियो एबीसी टीवी के एक सवाल-जवाब और पैनल सेशन का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्हें लोगों का समर्थन भी काफी मिल रहा है और लोग तालियां बजा रहे हैं।