![प्रशांत ने केजरीवाल को कहा गुड बाय एंड गुड लक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8234445c0b306b09ecbe32155d902cc5.jpg)
प्रशांत ने केजरीवाल को कहा गुड बाय एंड गुड लक
प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुला पत्र लिखा । योगेंद्र यादव और खुद को पार्टी के फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई से हटाए जाने के कुछ दिन बाद बागी आप नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलते हुए उन पर आप को आलाकमान आधारित पार्टी बनाने और लाखों समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है।