![पाकिस्तान में सह शिक्षा का विरोधी है यह धार्मिक संगठन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/59a0cd45d72490ee7bbc18994a205847.jpg)
पाकिस्तान में सह शिक्षा का विरोधी है यह धार्मिक संगठन
सह शिक्षा के इस्लामिक सिद्धांतों के अनुकूल ना होने की बात कहते हुए पाकिस्तान के एक धार्मिक संगठन ने सरकार से जल्द से जल्द पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शिक्षा तंत्र स्थापित करने को कहा है।